टिकट के नहीं थे पैसे, युवक ने ट्रेन के पहियों के बीच में लेटकर किया 250 किलोमीटर का सफ़र, देखें वीडियो…
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक युवक ट्रेन के पहियों के बीच छिपकर 250 किलोमीटर का सफर तय कर गया. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. फिलहाल आरपीएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया है. युवक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसके पास टिकट के पैसे नहीं थे. आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसे जाने दिया गया.
#BreakingNews *"यह खबर हैरान कर देगी"*
— THIS IS WRONG NUMBER (@Thiswrongnumber) December 27, 2024
*टिकट के लिए पैसा नही था, तो ट्रेन के बोगी के नीचे पहिये के पास बैठ कर एक शख्स ने किया 250 किलोमीटर का सफर!!*
मध्य प्रदेश में इटारसी से जबलपुर आने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के S-4 बोगी के नीचे पहिये के पास बने ट्राली में एक व्यक्ति ने… pic.twitter.com/41ZUpDOBxY
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक ट्रेन के पहियों के बीच से निकल रहा है. 54 सेकंड के इस वीडियो में शख्स पहियों के बीच से निकलकर हाथ पोछता नजर आ रहा है. फिर वह कुछ देर के लिए बाहर खड़ा रहता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला इटारसी और जबलपुर के बीच चलने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का है. युवक ट्रेन के पहियों के नीचे छिपकर जबलपुर पहुंच गया. ट्रेन के रोलिंग और अंडर गियर की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ. युवक ट्रेन की बोगी नंबर एस-4 के नीचे छिपा हुआ था. जब लोगों ने उसे देखा तो वह बाहर आए, जिसके बाद इसकी सूचना रेलवे को दी गई.