WORLD

Dubai में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा Airport, 2.92 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगा UAE

Spread the love

Dubai : दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में बनने जा रहा है. अल जजीरा के मुताबिक, इसे बनाने में 35 अरब डॉलर यानी करीब 2.92 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसकी जानकारी खुद दुबई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने रविवार को सोशल मीडिया पर दी.

उन्होंने बताया कि नया एयरपोर्ट दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 5 गुना बड़ा होगा. हर साल 26 करोड़ यात्री यहां से यात्रा करेंगे. यह परियोजना दुबई के अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू होगी. यहां 5 समानांतर रनवे होंगे, यानी यहां से एक साथ 5 विमान उड़ान भर सकेंगे या उतर सकेंगे. इसके अलावा एयरपोर्ट पर 400 टर्मिनल गेट होंगे.

10 साल में बनकर तैयार हो जाएगा एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री ने कहा कि नये एयरपोर्ट के डिजाइन को मंजूरी मिल गयी है. इस एयरपोर्ट का कुल क्षेत्रफल 70 वर्ग किमी होगा. इसे अगले 10 साल में बनाने का लक्ष्य रखा गया है. परियोजना के पूरा होने के बाद, दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन नए अल मकतूम हवाई अड्डे पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

इस प्रोजेक्ट के तहत दुबई साउथ में एयरपोर्ट के आसपास एक पूरा शहर बसाया जाएगा. इसके साथ ही 10 लाख लोगों के लिए आवास परियोजना का काम भी पूरा हो जाएगा. गौरतलब है कि दुबई हवाई अड्डा वर्तमान में दुनिया का सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *