नगर निगम कार्यालय में काम कर रहे थे कर्मी तभी घुस गया सांप, पकड़ने के लिए मोबाइल पर बजाया गया नागिन सॉन्ग
Inlive 247Desk: नगर निगम कार्यालय में उस तरफ अफरातफरी मच गई जब कार्यालय के एक कमरे में सांप घुस गया. सांप को देखते ही वहां मौजूद कर्मचारी दहशत में आ गए. कार्यालय में घुसने के बाद सांप कमरे में लगे एसी में छिप गया. सांप को बाहर निकालने के लिए कई उपाय किए गए, लेकिन वह एक इंच भी नहीं हिला. पूरा मामला गिरिडीह जिले के नगर निगम कार्यालय का है.
इस बीच किसी ने न तो डंडा उठाया और न ही सांप पकड़ने वाले को बुलाया. बल्कि मजेदार मोड़ तब आया, जब एक कर्मी ने अपने मोबाइल पर मशहूर ‘नागिन सॉन्ग’ बजा दिया. गाना बजते ही वहां का माहौल डर से हंसी में बदल गया. कई कर्मचारी सांप को भूलकर जोर-जोर से हंसने लगे. कुछ ने मजाक में यहां तक कह दिया कि ‘अब सांप भी नागिन डांस करने लगे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा!’ हालांकि बाद में सांप को सावधानी से बाहर निकाल लिया गया और स्थिति सामान्य हो गई.