पहले पति का रेता गला फिर जलाकर मार डाला, तीन बच्चों को लेकर फरार हुई महिला
झारखंड के आदित्यपुर के सतबहिनी राजगंज में अवैध संबंध के शक में पत्नी ने अपने पति की गला रेतकर और जलाकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह बच्चों को लेकर फरार हो गई. मृतक की पहचान राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है, जो गिरिडीह का रहने वाला था. वह कोलाबीरा स्थित डीडी स्टील में लैब टेक्नीशियन था. राजेश सोमवार से अपनी पत्नी के साथ रहने लगा था. पहले वह अकेला रहता था.
जानकारी के अनुसार, राजेश पहले समृद्धि अपार्टमेंट में अपने दोस्तों के साथ रहता था. सोमवार को उसकी पत्नी और उसके तीन छोटे बच्चे आदित्यपुर पहुँचे. पत्नी ने उस पर अपने साथ रहने का दबाव बनाया. इसके बाद राजेश ने गोरांगो मुखी नाम के व्यक्ति से किराए पर मकान ले लिया. आसपास के लोगों के अनुसार, राजेश की पत्नी उससे आए दिन झगड़ा करती थी. इसी बीच गुरुवार को उसके घर कोई आया.
पड़ोस के दुकानदार की मानें तो राजेश उसके घर पनीर खरीदने आया था. उसने बताया था कि उसका साला आया है. संभवतः उसी रात उसकी पत्नी ने उस अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर राजेश कुमार चौधरी की हत्या कर दी. हत्या के बाद वह अपने बच्चों को लेकर उस अज्ञात व्यक्ति के साथ भाग गई. पुलिस भी हत्या के पीछे उसकी पत्नी का हाथ बता रही है, क्योंकि हत्या के बाद दरवाज़ा बाहर से बंद कर दिया गया था. शनिवार को दुर्गंध आने पर घटना का पता चला.
ससुराल में हुआ था झगड़ा
मृतक का भाई रायपुर में रहता है. उसके अनुसार, राजेश की पत्नी कुछ दिन पहले अपने गिरिडीह स्थित घर गई थी और वहाँ झगड़ा करते हुए उसने कहा कि वह अब राजेश के साथ नहीं रहेगी. उसका आचरण ठीक नहीं है. वह अपने बच्चों के साथ ससुराल से आदित्यपुर पहुँची थी.
कमरे से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई.
गिरिडीह निवासी राजेश कुमार चौधरी सोमवार को अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गोरंगो मुखी के घर किराए पर रहने आए थे. शनिवार सुबह कमरे से दुर्गंध आने पर आसपास के लोग कमरे में पहुँचे तो देखा कि राजेश कुमार चौधरी का शव खून से लथपथ पड़ा था. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया और आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की दल-बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पूर्व वार्ड पार्षद अभिजीत महतो ने बताया कि मृतक कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यहां रहने आया था. घटना के बाद से उसकी पत्नी और बच्चे लापता हैं. पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.
एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि प्रथम दृष्टया शक पत्नी पर है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.