पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश लड़ेंगे उपचुनाव, घाटशिला विधानसभा JMM कमेटी ने की घोषणा
Ranchi : झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद अब उनके बड़े बेटे सोमेश सोरेन घाटशिला विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे. घाटशिला विधानसभा कमेटी ने सर्वसम्मति से उनके नाम की घोषणा कर दी है. इसकी जानकारी प्रदेश आलाकमान को भी दे दी गई है. इस अवसर पर सोमेश सोरेन ने अपने पिता के निधन के बाद यह जिम्मेदारी संभालने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता रामदास सोरेन ने कम समय में अपने काम और मेहनत से घाटशिला में एक अलग पहचान बनाई थी. घाटशिला के पावड़ा स्थित माझी परगना महाल भवन में आयोजित बैठक में यह घोषणा की गई. बैठक में घाटशिला, धालभूमगढ़, मुसाबनी और गुड़ाबांदा चार प्रखंडों के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.
सोमेश सोरेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझना और उनका समाधान करना है. उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए उन्हें नमन किया और अपनी मां से भी आशीर्वाद लिया. इसके अलावा उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नमन कर इस चुनावी यात्रा की शुरुआत की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने पिता के विकास रथ को आगे बढ़ाने के लिए सबके साथ मिलकर काम करेंगे. सोमेश ने कहा- राजनीति कोई नहीं सीखता, बल्कि परिस्थितियाँ और हालात आगे बढ़ाते हैं.
झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिया समर्थन
पार्टी के पूर्वी सिंहभूम ज़िला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि केंद्रीय समिति क्या फ़ैसला लेती है, लेकिन घाटशिला के कार्यकर्ताओं ने तय कर लिया है कि सोमेश सोरेन ही उनके उम्मीदवार होंगे. वे उन्हें विधायक बनाकर ही भेजेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस भीड़ ने दिखा दिया है कि इस विधानसभा को जीतकर सोमेश सोरेन को विधायक बनाने का काम किया जाएगा.