JHARKHANDRANCHI

झारखंड में इन DSP को IPS बनाने की चल रही तैयारी, अगले माह से कम हो जाएगी डीजी रैंक के अफसरों की संख्या

Spread the love

Ranchi: झारखंड में डीएसपी को IPS बनाने की तैयारी की जा रही है. दरअसल अगले माह यानी की फरवरी से झारखंड पुलिस में डीजी (Director General) रैंक के अफसरों की संख्या में कमी आ जाएगी. जिसके कारण डीएसपी को आईपीएस बनाने की तैयारी की जा रही है. गौरतलब है कि झारखंड पुलिस सेवा के 17 डीएसपी को आईपीएस में प्रोन्नति देने की तैयारी शुरू हो गई है. इन 17 डीएसपी के नाम यूपीएससी को भेजे जा सकते हैं. इससे संबंधित फाइल तैयार हो गई है.

बता दें कि फिलहाल झारखंड पुलिस में आईपीएस अफसरों की संख्या 145 हो गई है. हालांकि, इनमें से 2022 और 2021 बैच के कई आईपीएस ट्रेनिंग में हैं. झारखंड कैडर में झारखंड पुलिस सेवा से आईपीएस में प्रोन्नति के लिए मात्र नौ पद रिक्त हैं.

दो अधिकारी 31 जनवरी को हो जाएंगे रिटायर

वर्तमान में झारखंड में डीजी रैंक के अधिकारियों की कुल संख्या पांच है. इन पांच अधिकारियों में से 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह और 1992 बैच के आईपीएस आरके मलिक 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगे. जिसके बाद झारखंड पुलिस में डीजी रैंक के तीन अधिकारी हो जाएंगे, जिनमें अनुराग गुप्ता, अनिल पाल्टा और प्रशांत सिंह शामिल हैं.

इन डीएसपी को आईपीएस बनाने की हो रही तैयारी

जिन डीएसपी को आईपीएस बनाने की तैयारी की जा रही है, उनमें शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, दीपक कुमार-1, मजरूल होदा, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, रोशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, राहुल देव बड़ाइक, क्रिस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, अनूप कुमार बड़ाइक और समीर कुमार तिर्की शामिल हैं. इनमें दो ऐसे डीएसपी हैं. जिन पर सीबीआई ने हाल ही में चार्जशीट भी दाखिल की है. इससे पहले झारखंड पुलिस सेवा के 24 डीएसपी को वर्ष 2023 में आईपीएस रैंक में प्रोन्नति दी जा चुकी है.

झारखंड कैडर के आईपीएस एमएस भाटिया केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे

झारखंड कैडर के आईपीएस एमएस भाटिया जनवरी 2025 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे. 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एमएस भाटिया फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, और सीआरपीएफ में आईजी एडमिन हैं. गौरतलब है कि इससे पहले एमएस भाटिया को डीजी रैंक में प्रोफार्मा प्रमोशन मिला है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *