राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद, कचहरी चौक पर CID डीएसपी से छीनी चेन
Ranchi : राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब पुलिस अफसरों पर भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बेखौफ अपराधियों ने रांची के सीआईडी में पदस्थापित डीएसपी सरिता मुर्मू के गले से सोने की चेन छीन ली. अपराधियों ने यह वारदात बुधवार को अंजाम दिया. इस संबंध में डीएसपी सरिता मुर्मू ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. डीएसपी की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बुधवार की शाम वह अपने निजी काम से कचहरी चौक गई थीं. रात 8:15 बजे जब वह कचहरी चौक के पास पहुंचीं तो बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे. उन्होंने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए.
पुलिस ने किया 48 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा
हालांकि, जब डीएसपी ने घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. इधर, कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. उन्होंने दावा किया है कि 48 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.