LATEST NEWSVIRAL NEWSWORLD

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के ‘घूसकर मारेंगे’ वाले बयान पर भड़का तालिबान, दिया अंजाम भुगतने की धमकी

Spread the love

Islamabad : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को एक बार फिर आरोप लगाया कि अफगानिस्तान से पाकिस्तान में आतंकवाद का निर्यात किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान के अंदर कार्रवाई करने का अधिकार है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के इस बयान के बाद अफगानिस्तान पर शासन कर रहे तालिबान भड़क गया हैं.

तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान को सीधी धमकी देते हुए कहा है कि अफगानिस्तान की धरती पर किसी भी तरह के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हमले के गंभीर परिणाम होंगे और ऐसा करने वालों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

क्या कहा ख्वाजा आसिफ ने?

पाकिस्तान की संसद में बोलते हुए ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को कहा कि ‘दो दिन पहले मैंने कहा था कि अफगानिस्तान से आतंकवाद हमारी जमीन पर फैल रहा है और वहां आतंकवादियों के छिपे होने के सबूत हैं.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘हमें अपने लोगों की रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने का भी अधिकार है.’ आसिफ ने कहा कि अगर दोनों देश भाईचारे वाले रिश्ते बनाए रखना चाहते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.

तालिबान ने परिणाम भुगतने की धमकी दी

तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने आसिफ के बयान पर बयान जारी करते हुए कहा, अफगानिस्तान की संप्रभुता के संभावित उल्लंघन के बारे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान नासमझी भरा है और स्थिति को और खराब करता है, जिससे किसी को कोई फायदा नहीं होगा. पाकिस्तानी नेतृत्व को संवेदनशील मुद्दों पर इस तरह के सनसनीखेज बयान देने से बचना चाहिए. इसने आगे कहा कि अफगानिस्तान का राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय चेतावनी देता है कि हमारे क्षेत्र में किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई, चाहे वह प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्ष, के गंभीर परिणाम होंगे. इसने यह भी कहा कि इस्लामिक अमीरात (तालिबान) इस बात पर जोर देता है कि वह अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी अन्य देश के खिलाफ नहीं होने देगा.

आसिफ के बयान की न केवल तालिबान ने बल्कि पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं ने भी निंदा की है. रक्षा मंत्री के बयान की निंदा करने के साथ ही विपक्षी नेताओं ने उनसे माफी की भी मांग की. पाकिस्तान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अयूब खान ने कहा, ख्वाजा आसिफ के बयान से तनाव बढ़ने और आतंकवाद की लहर उठने की संभावना है, जो क्षेत्रीय स्थिरता और शांति के लिए किए गए प्रयासों को बर्बाद कर सकती है.

इसे भी पढ़ें: Ranchi : ट्रेन में चढ़ते समय रेल पटरियों पर गिरी महिला, RPF जवान के सूझबूझ से बची जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *