Hazaribagh: विश्वविद्यालय की समस्याओं को लेकर कुलसचिव से मिला छात्र संघ
Hazaribagh : यूनिवर्सिटी की फूड कैंटीन से एसी और अन्य सामग्री की चोरी का मामले सामने आया है. घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी यूनिवर्सिटी चुप्पी साधे हुए है. अभी तक इस मामले में यूनिवर्सिटी ने कोई जांच कमेटी नहीं बनायी है. उपरोक्त मामलों को लेकर छात्र मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल रजिस्ट्रार से मिला और मामले पर संज्ञान लेने की मांग की. वर्षों से बंद पड़े महिला छात्रावास और छात्र-छात्राओं को बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रहने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी.
विभागों में पीने के पानी और शौचालय की भी समस्या पर चर्चा
वहीं, नैक टीम के पहुंचने पर विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हितों को नजरअंदाज किये जाने पर भी चर्चा हुई. वर्षों से बंद पड़े महिला छात्रावास एवं छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. विभागों में पेयजल और शौचालय की समस्या पर भी चर्चा की गयी. परीक्षा विभाग द्वारा डिग्री के लिए छात्रों को लगातार परेशान किये जाने के मामले पर कुलसचिव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए परीक्षा नियंत्रक से बात की.
इस पूरे मामले में छात्र मोर्चा ने कुलसचिव को पत्र लिखकर 24 घंटे के अंदर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. कुलसचिव ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर छात्र मोर्चा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी करने को बाध्य होगा. प्रतिनिधिमंडल में चंदन सिंह, साजन मेहता, सुनील कुमार, मो इमरान, मो मोहसिन और कुणाल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: हटिया रेलवे स्टेशन पर 32 किलो गांजा बरामद, ऑपरेशन “NARCOS” के तहत की गई कार्रवाई