अजब-गजब : बिहार में महिला ने एक साथ 5 बच्चियों को दिया जन्म…
Viral News : यह बात सुनकर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन यह सच है. एक महिला ने एक, दो, तीन नहीं बल्कि एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं और सभी लड़कियां हैं. दरअसल, यह मामला किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड का है, जहां बिहार-बंगाल सीमा पर एक निजी नर्सिंग होम में किशनगंज की एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है.
मां और बच्चे स्वस्थ्य
हैरानी की बात तो यह है कि यह नॉर्मल डिलीवरी बिना किसी ऑपरेशन के हुई. मां और बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं. पांचों नवजात फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बताया जा रहा है कि किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के जल मिलिक गांव निवासी जावेद आलम की पत्नी ताहेरा बेगम ने शनिवार को एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया है.
एक निजी नर्सिंग होम की चिकित्सक डॉ. फरजाना नूरी के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया. उन्होंने बताया कि महिला दो माह की गर्भवती होने से उसका इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि अल्ट्रासोनोग्राफी से पता चला कि महिला के गर्भ में पांच नवजात पल रहे हैं.
जब इस बात की जानकारी गर्भवती महिला को हुई तो वह पहले तो डर गई. बाद में उसे हौसला मिला और आज उसने एक साथ पांच बेटियों को जन्म दिया. डॉक्टर ने बताया कि सामान्य प्रसव के बाद पांच बच्चियों का सफल प्रसव कराया गया. सभी नवजात लड़कियां हैं.
फिलहाल मां और बच्चों की तबीयत ठीक है. पांच बच्चों को जन्म देने वाली महिला ताहेरा बेगम ने बताया कि उसका पहले से ही एक बेटा है. उन्होंने बताया कि दो महीने की गर्भावस्था के दौरान पहले अल्ट्रासाउंड में चार बच्चों के होने का पता चला. बाद में अगले अल्ट्रासाउंड में पता चला कि पांच बच्चे हैं. बच्चों के जन्म के समय पति जावेद आलम काम के सिलसिले में बाहर गये थे.