DEOGHARJHARKHAND

सावन में देवघर जानेवालों के लिए खुशखबरी! रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेने, जानें समय-सारणी और ठहराव का डिटेल

Spread the love

Deoghar: देवघर में 11 जुलाई से भव्य श्रावणी मेला शुरू होने जा रहा है. देवघर आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की है. 11 जुलाई से यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. रेलवे प्रशासन ने 11 जुलाई से 9 अगस्त तक जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इससे यात्रियों को बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा. इस दौरान जसीडीह बैद्यनाथधाम स्पेशल, जसीडीह दुमका स्पेशल, देवघर-जसीडीह-देवघर मेमू स्पेशल समेत कई अन्य ट्रेनें प्रतिदिन चलाई जाएंगी.

रेलवे ने जसीडीह स्टेशन पर मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव का समय भी पांच मिनट बढ़ा दिया है. ताकि भीड़भाड़ के समय यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके और वे आसानी से ट्रेनों का उपयोग कर सकें. रेलवे ने यह भी सुनिश्चित किया है कि मेले के दौरान पैसेंजर ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि अधिक यात्री आराम से यात्रा कर सकें. उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

श्रावणी मेला के दौरान 03146 जसीडीह-दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन जसीडीह से सुबह 08:50 बजे खुलेगी और 10:30 बजे दुमका पहुंचेगी. जबकि, ट्रेन संख्या 03145 दुमका-जसीडीह दुमका से सुबह 10:45 बजे खुलेगी और 12:40 बजे जसीडीह पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, घोरमारा, बासुकीनाथ और दुमका स्टेशनों पर रुकेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 03148 / 03147 जसीडीह दुमका जसीडीह मेमू स्पेशल भी प्रतिदिन चलेगी. 03148 जसीडीह-दुमका जसीडीह से शाम 18:00 बजे खुलेगी और 19:50 बजे दुमका पहुंचेगी. वहीं, 03147 दुमका-जसीडीह दुमका से 20:05 बजे खुलकर 21:50 बजे जसीडीह पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, घोरमारा, बासुकीनाथ और दुमका स्टेशनों पर भी रुकेगी.

श्रावणी मेला के दौरान ट्रेन संख्या 05028 बढ़नी से 17:30 बजे खुलकर अगले दिन 13:00 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05027 देवघर से 18:45 बजे खुलकर अगले दिन 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, आनंद नगर, चौरी चौरा, देवरिया, भटनी, मैरवा, सीवान, एकमा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, शाहपुर पटोरी, बछवाड़ा, बरौनी, बेगुसराय, साहेबपुर, कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, बाराहाट, बांका और देवघर स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन में स्लीपर कोच और अन्य बोगियां होंगी.

Whatsapp
Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *