ENTERTAINMENTINDIA

साउथ के चहेते स्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने गुपचुप तरीके से की इंगेजमेंट! फरवरी 2026 में बजेगी शहनाई

Spread the love

चर्चा गरम है: चुपके से कर ली सगाई, शादी अगले साल!

साउथ सिनेमा की सबसे चहेती जोड़ियों में शुमार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना को लेकर बाजार में इन दिनों एक बड़ी अफवाह चल रही है. सूत्रों की मानें तो दोनों ने हाल ही में एक समारोह में सगाई कर ली है, जिसमें सिर्फ उनके घरवाले और कुछ बहुत करीबी दोस्त ही मौजूद थे.

अगर सूत्रों की मानें तो यह खूबसूरत कपल फरवरी 2026 में सात फेरे लेने की तैयारी में है.

Kantara Chapter 1 Trailer Release: खत्म हुआ इंतजार! रिलीज हुआ ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का ट्रेलर, पहले से भी ज्यादा है सस्पेंस और रोमांच

क्यों साधी है चुप्पी? क्या प्राइवेसी है असली वजह?

रिपोर्ट बताती है कि इस कपल ने अपनी सगाई को ऑफिशियल नहीं किया है और न ही शादी की कोई तारीख बताई है. ऐसा लग रहा है कि दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को अभी मीडिया की नज़रों से दूर रखना चाहते हैं, और इसीलिए उन्होंने चुप्पी साध रखी है.

रश्मिका की साड़ी वाली फोटो ने बढ़ाया सस्पेंस

कुछ समय पहले रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक शानदार साड़ी वाली तस्वीर शेयर की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. फैंस का तो यहाँ तक मानना है कि यह साड़ी शायद उन्होंने अपनी सगाई के लिए पहनी थी. इन तस्वीरों के बाद से ही उनके और विजय के रिश्ते को लेकर लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर है.

दशहरा पर ‘थम्मा’ एक्ट्रेस का ख़ास अंदाज़

दशहरे के मौके पर ‘थम्मा’ की एक्ट्रेस ने अपने पारंपरिक लिबास में, माथे पर तिलक लगाए हुए एक फोटो पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा था, “मेरे प्यारे दोस्तों को दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएँ… इस साल मैं सच में बहुत खुश और आभारी हूँ, क्योंकि ‘थम्मा’ के ट्रेलर और हमारे गाने को आप सबने इतना प्यार दिया है… आप लोगों के मैसेज, आपकी एक्साइटमेंट, आपका लगातार सपोर्ट… आप हर पल को मेरे लिए और भी खुशनुमा बना देते हैं. मैं प्रमोशन के दौरान आप सबसे बहुत जल्द मिलने का इंतजार कर रही हूँ…”

आज तक नहीं किया रिश्ते को स्वीकार या इनकार

यह बात किसी से छुपी नहीं है कि रश्मिका और विजय ने अपने रिश्ते पर कभी खुलकर बात नहीं की है. उनके साथ में छुट्टियाँ मनाने की ख़बरें भी आईं, लेकिन दोनों ने हमेशा ही अपनी निजी बातें गुप्त रखी हैं. सगाई और शादी की ख़बरें आ तो रही हैं, पर इन स्टार्स ने अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

LIC AAO Prelims Exam 2025: आसान से मीडियम लेवल के रहे सवाल, देखें पूरा एग्ज़ाम एनालिसिस और कटऑफ अनुमान


काम की बात: क्या है इन सितारों का अगला प्रोजेक्ट?

  • रश्मिका मंदाना अगली बार डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थम्मा’ में दिखाई देंगी. इसमें उनके हीरो होंगे आयुष्मान खुराना. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं. यह फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को पर्दे पर आएगी.
  • विजय देवरकोंडा को पिछली बार गौतम तिन्नानुरी की तेलुगु स्पाई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किंगडम’ (2025) में देखा गया था.

फैंस की ख़ुशी

फैंस ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, इंटरनेट पर तो मानो तूफान आ गया है, और इसी बीच हर कोई विजय देवरकोंडा की आलीशान लाइफस्टाइल के बारे में जानना चाहता है और जब भी विजय की लाइफस्टाइल की बात होती है, तो सबकी नज़रें उनके ‘देवरकोंडा हाउस’ पर ठहर जाती हैं.

आगे देखना होगा कि ये दोनों सितारे अपनी शादी का आधिकारिक तौर पर ऐलान करते हैं या नहीं?

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *