INDIAPOLITICS

सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर AIIMS को किया जाएगा दान, निधन के बाद परिवार का फैसला

Spread the love

New Delhi : CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को एम्स में निधन हो गया. उनके निधन के बाद परिवार ने येचुरी का पार्थिव शरीर एम्स को दान करने का फैसला किया है. दरअसल, 72 वर्षीय कॉमरेड नेता पिछले कई दिनों से बीमार थे और आज दोपहर 3.05 बजे निधन हो गया. उन्हें 19 अगस्त को तीव्र श्वसन पथ के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था.

AIIMS ने बयान जारी कर बताया कि 72 वर्षीय सीताराम येचुरी को निमोनिया के चलते 19 अगस्त 2024 को एम्स में भर्ती कराया गया था और 12 सितंबर 2024 को दोपहर 3:05 बजे उनका निधन हो गया. परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को शिक्षण और शोध उद्देश्यों के लिए एम्स दिल्ली को दान कर दिया है.

एम्स के मुताबिक, फेफड़ों में संक्रमण और कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण उनका निधन हुआ. बता दें कि सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर आज यानी की गुरुवार को उनके घर (वसंत कुंज स्थित आवास) ले जाया जाएगा. इसके बाद कल शुक्रवार शाम छह बजे पार्टी कार्यालय में अंतिम संस्कार की योजना बनाई जा रही है.

एम्स प्रशासन के बयान के अनुसार इसके बाद पार्थिव शरीर को वापस एम्स को सौंप दिया जाएगा. आपको बता दें कि येचुरी भारत में वामपंथ के शीर्ष नेताओं में से एक थे. उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्व ऐसे समय में किया था जब भारतीय राजनीति में इस पार्टी का दबदबा कम हो गया था. हालांकि कॉमरेड सीताराम येचुरी कहते थे कि भले ही संसद और विधानसभा में सीपीएम का प्रतिनिधित्व कम हो गया हो, लेकिन देश का एजेंडा तय करने में सीपीएम (CPM) की अभी भी अहम भूमिका है.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *