JHARKHANDPOLITICSRANCHI

कैमरे के सामने भावुक हुईं सीता सोरेन, कहा- इरफान अंसारी ने अभद्र टिप्पणी कर की सारी हदें पार

Spread the love

Ranchi : जामताड़ा में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विधायक इरफान अंसारी मेरे बारे में कई बेतुकी टिप्पणियां कर रहे हैं. कभी कहते हैं कि हम ओडिशा से आये हैं और झारखंड में क्या कर रहे हैं. उन्हें यह भी बताना चाहिए कि केंद्र में उनका नेतृत्व करने वाली कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी कहां से आयी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नामांकन के ठीक बाद इरफान अंसारी ने अभद्र टिप्पणी कर सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने टिप्पणी कर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. इससे हमारी सभी आदिवासी महिलाओं में आक्रोश है. वह हमेशा महिलाओं का अपमान करते रहते हैं. यह सारी जानकारी मुझे क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिली है.


उन्होंने आगे कहा कि इरफान अंसारी ने अभद्र भाषा से मेरा अपमान किया है. उन्हें नहीं पता कि मैं किस घर की हूं, किसकी पत्नी हूं, किसकी बहू हूं. हमारे ससुर शिबू सोरेन ने जामताड़ा की धरती से आंदोलन की शुरुआत की थी. हमारे पति ने भी यहीं से आंदोलन की शुरुआत की थी. जिसके बाद बिहार से अलग होकर झारखंड नया राज्य बना. उनके इस बयान के बाद हम उन्हें माफ नहीं करने वाले हैं. हमारे समाज की महिलाएं उसे माफ नहीं करेंगी और आदिवासी गांव की महिलाएं उसे गांव में घुसने नहीं देंगी.
उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से उसने पिछले दिनों अभद्र भाषा का प्रयोग कर मुझे अपमानित किया है, उससे पूरे इलाके में इरफान अंसारी के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. इसके साथ ही इरफान के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. जिसके कारण अब वह सफाई दे रहा है कि मेरे वीडियो को एडिट करके पेश किया जा रहा है. डर के कारण इरफान अंसारी ने मेरे खिलाफ झूठा केस भी दर्ज कराया है. इरफान अंसारी जैसी मानसिकता वाले लोग जो इंडिया एलायंस का हिस्सा हैं, उन्हें भी इंडिया एलायंस ने मंत्री बनाया है. जिन्होंने उन्हें मंत्री बनाया है, उनकी भी जिम्मेदारी है कि वे उन्हें बताएं कि एक राज्य मंत्री का अनुशासन क्या होना चाहिए. मैं उनसे कहना चाहती हूं कि आने वाली 20 तारीख को पूरे जामताड़ा विधानसभा की जनता एकमत होकर भाजपा को वोट देगी. आपको वापस मधुपुर भेजने पर मजबूर कर देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *