School closed: झारखंड में शीतलहर के चलते सरकारी व निजी स्कूल 7 से 13 जनवरी तक बंद, जारी हुआ आदेश
School closed: झारखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं 7 से 13 जनवरी तक बंद रहेंगी. शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी. इससे पहले रांची जिले के सभी कोटि के सरकारी और निजी स्कूलों को 6 और 7 जनवरी को बंद रखने का निर्देश दिया गया था.

कड़ाके की ठंड को देखते हुए लिया गया फैसला
यह आदेश शनिवार को रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जारी किया. झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने केजी से आठवीं तक की कक्षाएं बंद रखने का निर्देश दिया है, ताकि छोटे बच्चों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके. बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल जाना पड़ रहा है. शीतलहर के बढ़ते प्रकोप और कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं 7 जनवरी से 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 13 जनवरी तक छुट्टी के संबंध में शनिवार को पत्र जारी किया है. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी. शिक्षक पहले की तरह स्कूल जाएंगे और स्कूली कार्य पूरा करेंगे. मौसम विभाग ने लोगों से कड़ाके की ठंड और शीतलहर से बचने की अपील की है. मौसम की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों के हित में एक सप्ताह तक स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है