Whoop फिटनेस बैंड के ब्रांड एंबेस्डर बने Ronaldo, विराट कोहली भी पहनते हैं ये बैंड
Whoop Fitness Band : व्हूप नाम तो आपने कई बार सुना होगा. ये फिटनेस बैंड पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में आया था. उस वक्त यह डिवाइस विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव समेत कई खिलाड़ियों के हाथों में देखी गई थी. हालांकि, इस कंपनी ने अभी तक भारत में अपने प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किए हैं, लेकिन इसकी चर्चा काफी है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया निवेश
अब इस कंपनी में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने निवेश किया है. इसके साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो व्हूप के एंबेसेडर की भूमिका भी निभाएंगे. रोनाल्डो और व्हूप के संस्थापक और सीईओ विल अहमद ने इंस्टाग्राम लाइव पर इस साझेदारी की जानकारी दी है. यह साझेदारी किन शर्तों पर हुई है? इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
कई और एथलीटों ने निवेश किया है
इसके साथ ही व्हूप की सूची में एक और एथलीट शामिल हो गया है, जो कंपनी में निवेशक भी है. इससे पहले ट्रिक महोम्स, माइकल फेल्प्स और एली मैनिंग, जो एथलीट भी हैं, इस कंपनी में निवेश कर चुके हैं. पिछले महीने, व्हूप ने अपनी उत्पाद श्रृंखला के विस्तार की भी घोषणा की थी.
यह ऐप अब इटालियन और स्पैनिश भाषाओं में भी उपलब्ध है. कंपनी की वैश्विक उपलब्धता का दायरा भी बढ़ रहा है. अब यह ब्रांड कतर, सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, हांगकांग, इज़राइल, कोरिया और ताइवान में है. विराट कोहली के हाथ में व्हूप बैंड भी कई बार देखा गया है.
व्हूप बैंड में क्या है खास?
यह डिवाइस किसी भी अन्य फिटनेस बैंड से काफी अलग है. इसमें आपको कोई डिस्प्ले नहीं मिलेगा. इसे आप एक बैंड की तरह अपने हाथ पर पहन सकते हैं, जहां से व्हूप बैंड आपकी दिनचर्या पर नजर रखता है. यह डिवाइस कुछ दिनों की मॉनिटरिंग के बाद ही आपको आपकी सेहत के बारे में बता देती है.
इसके लिए आपको Whoop’s ऐप का इस्तेमाल करना होगा. इसे चार्ज करने के लिए एक खास तरह का अटैचमेंट आता है, जिसे आप इस डिवाइस से अटैच कर चार्ज कर पाएंगे.. चार्जिंग के लिए भी आपको इसे अपने हाथ से अलग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.. इस कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी और अब इसका लेटेस्ट वर्जन Whoop 4.0 है..
कंपनी अपने डिवाइस की सटीकता को लेकर कई दावे करती है.. कंपनी का कहना है कि उनका व्हूप बैंड 99 प्रतिशत तक सटीक डेटा देता है.. यह डिवाइस आपके रियल टाइम स्ट्रेस लेवल को भी बताता है. इसके साथ ही कंपनी रिकवरी रेट भी बताती है