BUSINESSINDIA

को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगाया बैन

Spread the love

Inlive247 Desk : बड़ी खबर को-ऑपरेटिव बैंक को लेकर सामने आ रही रही है. दरअसल RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने को-ऑपरेटिव बैंक पर रोक लगा दी है. आरबीआई के इस आदेश के बाद अब बैंकों के बाहर पैसे निकालने के लिए ग्राहकों की लंबी कतार लग गई है. मुंबई के अंधेरी में स्थित बैंक की विजयनगर शाखा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारी लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके.

हालांकि, जिन लोगों के खाते में पैसे जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की सैलरी हाल ही में आई है और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए. उन्हें भी पैसे निकालने की अनुमति नहीं दी गई है. बता दें कि यह प्रतिबंध 13 फरवरी 2025 से छह महीने के लिए लागू रहेगा.

जानिए RBI ने क्यों की यह कार्रवाई

गौरतलब है कि न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पिछले दो वित्तीय वर्षों से घाटे से जूझ रहा है. बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में बैंक को 227.8 मिलियन रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 307.5 मिलियन रुपये का घाटा होने की आशंका है. 31 मार्च 2024 तक बैंक का अग्रिम ऋण घटकर 11.75 बिलियन रुपये रह गया, जो एक साल पहले 13.30 बिलियन रुपये था. वहीं, इस दौरान बैंक में कुल जमा राशि 24.06 बिलियन रुपये से बढ़कर 24.36 बिलियन रुपये हो गई. RBI ने बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर सिर्फ 6 महीने के लिए रोक लगाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *