JHARKHANDRANCHI

रांची में रावण दहन: ट्रैफिक रूट बदले, 4 बजे से मेन रोड बंद – जानें कहां पार्क करें वाहन- Ranchi Traffic

Spread the love

Ranchi Traffic – विजयदशमी के दिन राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान और अरगोड़ा मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतज़ाम किए हैं. अगर आप मेन रोड से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि 2 अक्टूबर को ट्रैफिक रूट में कई बदलाव किए गए हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर साल की तरह इस बार भी मोरहाबादी और अरगोड़ा मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम का कारकेड बिना किसी रुकावट के गुज़र सके, इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है.

सीएम के आगमन और प्रस्थान पर रूट डायवर्ट

ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने और जाने के दौरान अरगोड़ा और मोरहाबादी चौक के 50 मीटर दायरे में वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालु अरगोड़ा मैदान के आसपास ही गाड़ियों की पार्किंग करेंगे.

मोरहाबादी जाने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था

मोरहाबादी मैदान की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई जगहों पर पार्किंग तय की गई है. इनमें टीआरआई, बापू वाटिका, हॉकी स्टेडियम और वीवीआईपी मोरहाबादी मैदान के सामने पार्किंग की व्यवस्था होगी.

बड़े वाहनों पर रोक, मेन रोड भी बंद

दशमी के दिन बड़े वाहनों का पूरे रांची शहर में प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा. छोटे निजी वाहनों के लिए भी मेन रोड पर रोक लगाई गई है. शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक मेन रोड में छोटे निजी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा.

बाकी जगहों पर दुर्गा पूजा के लिए बनाई गई ट्रैफिक व्यवस्था पहले की तरह ही लागू रहेगी.

रूट डायवर्जन

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन और प्रस्थान के समय
  • अरगोड़ा चौक और मोरहाबादी चौक के 50 मीटर दायरे में वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा।
  • मेन रोड पर शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक छोटे निजी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
  • बड़े वाहनों का रांची में प्रवेश पूरे दिन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।

पार्किंग अरेंजमेंट – अरगोड़ा मैदान

  • श्रद्धालु अपनी गाड़ियां अरगोड़ा मैदान के आसपास निर्धारित जगहों पर पार्क करेंगे।

पार्किंग अरेंजमेंट – मोरहाबादी मैदान

  • मोरहाबादी आने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ियां इन जगहों पर पार्क करेंगे:
    • टीआरआई (TRI)
    • बापू वाटिका
    • हॉकी स्टेडियम
    • वीवीआईपी मोरहाबादी मैदान के सामने

अन्य व्यवस्था

  • दुर्गा पूजा के लिए बनाई गई बाकी ट्रैफिक व्यवस्था पहले जैसी ही लागू रहेगी।
Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *