CRIMEJHARKHAND

Chaibasa: मेले से घर लौट रही नाबालिक से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

Chaibasa: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. शनिवार की रात मेला देखकर घर लौट रही नाबालिग से दुष्कर्म किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में मनोहरपुर थाना क्षेत्र निवासी सुधांशु महतो, मनीष लोमगा और सुभाष भेंगरा शामिल हैं. पुलिस ने मनोहरपुर थाने में पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

देर रात अपनी बहन के घर लौटने के क्रम में आरोपियों ने किया दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार पीड़िता शनिवार शाम दूसरे गांव गई थी, जहां उसकी मुलाकात उसके गांव के ही एक परिचित युवक से हुई. इसके बाद वह उस युवक के साथ मासंत मेला देखने चली गई. मेला देखने के बाद पीड़िता देर रात युवक के साथ अपनी बहन के घर लौट रही थी. इसी दौरान मेले से उनका पीछा कर रहे तीन युवकों ने सुनसान जगह पर उन्हें रोक लिया. आरोपी युवकों ने लड़की को पकड़ लिया और परिचित युवक के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया. इसके बाद वे लड़की को धमकाते हुए जबरन जंगल की ओर ले गए. जंगल में तीनों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद आरोपियों में से एक युवक लड़की को अपने घर ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर भागकर अपने घर पहुंची. घर पहुंचकर उसने अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी.

पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया आरोपियों को गिरफ्तार

रविवार को लड़की के परिजन मनोहरपुर थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में शामिल 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *