JHARKHANDPOLITICSRANCHI

मतगणना के दिन रांची की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था बदली, जानें, क्या है नया रूट

Spread the love

Ranchi : विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर रांची जिला अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय चरण में डाले गए मतों की गिनती 23 नवंबर 2024 को कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा स्थित ब्रज गृह में होनी है. मतगणना के दिन हजारों की संख्या में विभिन्न प्रत्याशी एवं उनके सहयोगी मौजूद रहेंगे. चुनाव में विजयी हुए प्रत्याशियों एवं उनके सहयोगियों द्वारा विजय जुलूस निकाला जाएगा. इसमें आम लोगों की भारी भीड़ रहेगी तथा वाहनों की आवाजाही रहेगी. उक्त अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

  • सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक पिस्का मोड़ से तिलता चौक रिंग रोड तक छोटे मालवाहक वाहन/ऑटो/ई-रिक्शा/बस का प्रवेश व आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  • दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक रांची शहर में छोटे/बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश व आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  • सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक पिस्का मोड़ से पंडरा व काठीटांड़ की ओर जाने वाले सभी ऑटो/ई-रिक्शा/बस पिस्का मोड़ से बाएं मुड़कर कटहल मोड़ होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
  • तिलता रिंग रोड से पिस्का मोड़ की ओर आने वाले ऑटो/ई-रिक्शा/बस तिलता चौक से बाएं या दाएं मुड़कर रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
  • शहर में प्रवेश व निकास के लिए न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़, पिस्का मोड़ चौक से तिलता चौक रिंग रोड के बीच के मार्ग का यथासंभव कम उपयोग करें.
  • आवश्यकतानुसार विजय यात्रा के दौरान अन्य मार्गों को डायवर्ट किया जा सकता है तथा कुछ समय के लिए बंद भी किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *