JHARKHANDPOLITICSRANCHI

रांची को जल्द मिलेगा एक और फ्लाईओवर का तोहफा, सीएम हेमंत सोरेन ने मेकॉन चौक से सिरमटोली चौक तक बन रहे फ्लाईओवर का किया औचक निरिक्षण

Spread the love

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मेकॉन चौक से सिरमटोली चौक तक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का औचक निरीक्षण किया. मौके पर विधायक कल्पना सोरेन और राज्य सरकार के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों के साथ फ्लाईओवर के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस फ्लाईओवर निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. फ्लाईओवर के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इससे पहले भी राज्य सरकार द्वारा कांटाटोली से सिरमटोली चौक तक निर्मित फ्लाईओवर परियोजना को निर्धारित समय सीमा से पहले राजधानीवासियों को समर्पित किया जा चुका है. मेकन चौक (वन भवन के पास) से सिरमटोली चौक तक बन रहे इस फ्लाईओवर को भी तय समय सीमा से पहले रांची की जनता को समर्पित किया जा सके, इसके लिए फ्लाईओवर के निर्माण में लगे राज्य सरकार के अधिकारी, इंजीनियर और कर्मी पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने-अपने काम में लगे हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस फ्लाईओवर परियोजना को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि लोगों को यातायात की समस्या से राहत मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि यह फ्लाईओवर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से गुजर रहा है, इसलिए ट्रेनों के आवागमन से संबंधित बिंदुओं का भी ध्यान रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फ्लाईओवर की देश और राज्य में एक अलग पहचान होगी. यह फ्लाईओवर अपने आप में एक अनूठा फ्लाईओवर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *