रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने पत्नी संग किया मतदान, लोगों से भी की वोट देने की अपील
Ranchi : एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा अपनी पत्नी के साथ राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद वह सेल्फी स्टैंड पर गए और तस्वीर ली. उन्होंने लोगों से मतदान करने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की अपील की. लोग वोट डालने के लिए सुबह से ही कतार में खड़े हैं. कोई छोटे बच्चों के साथ आया है तो कोई अपने परिवार के बुजुर्गों के साथ. वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि, बूथ बदलने से कुछ लोग परेशान भी दिखे.