RANCHI

Ranchi: रांची नगर निगम का आदेश, डोर टू डोर नहीं हुआ वेस्ट कलेक्शन तो जाएगी नौकरी

Spread the love

Ranchi : शहर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी रांची नगर निगम की है. ऐसे में झाड़ू लगाने, कचरा कलेक्शन, सेग्रीगेशन के अलावा रांची नगर निगम कचरे को डंपिंग साइट तक पहुंचाने का काम भी देखता है. जाहिर है इस काम के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी और सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं. ताकि शहर को साफ और स्वच्छ बनाया जा सके. अब रांची नगर निगम के अधिकारियों ने एक आदेश जारी किया है. जिसके तहत काम नहीं करने वालों को नौकरी से निकाला जाएगा. दूसरे शब्दों में कहें तो जो लोग अपना काम ठीक से नहीं करेंगे उनकी नौकरी चली जाएगी.

बता दें कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की सही तरीके से शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है. पूरे शहर को एक ही वाहन में सूखा और गीला कचरा उठाने के लिए चार जोन में बांटा गया है. इसके लिए जोनल सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा 53 वार्ड सुपरवाइजर बहाल किए गए हैं. इनकी देखरेख में वार्डों में कचरे का उठाव होता है. अब सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने के साथ ही उसे इकट्ठा करने का भी आदेश दिया गया है. लेकिन कहीं न कहीं सफाई कर्मियों और सुपरवाइजरों की लापरवाही के कारण अलग-अलग किया गया कचरा नहीं उठ पा रहा है. लोग अपने घरों में तो कचरा अलग-अलग रख रहे हैं, लेकिन कलेक्शन के लिए आने वाले कर्मचारी वाहन में एक साथ कचरा डालकर ले जा रहे हैं. जिससे लोगों की मेहनत बेकार जा रही है.

हर दिन 150 टन की जरूरतहर दिन 150 टन की जरूरत

झिरी डंपिंग यार्ड में गेल दो कंप्रेस्ड गैस प्लांट लगा रहा है. एक प्लांट पूरी तरह तैयार है. जिसके लिए हर दिन 150 टन गीले कचरे की जरूरत है. लेकिन नगर निगम फिलहाल 50 टन गीला कचरा ही हर दिन दे पा रहा है. ऐसे में घरों से सूखा और गीला कचरा उठवाना निगम के लिए चुनौती बन गया है. क्योंकि गीले कचरे के अभाव में बायोगैस प्लांट नहीं चल पाएगा.

Whatsapp_group_invite

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *