Ranchi News: बीजेपी ऑफिस के पास युवक ने पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, मचा बवाल
Ranchi : राजधानी रांची में पुलिस के साथ दुर्व्यवहार का एक मामला सामने आया है. यह घटना हरमू रोड पर बीजेपी ऑफिस से कुछ ही कदम की दूरी पर हुई, जहाँ एक युवक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मार दिया. इस घटना से इलाके में काफी हंगामा हुआ और भीड़ जमा हो गई. घटना गुरुवार दोपहर को हुई. हरमू रोड पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी को युवक ने थप्पड़ मार दिया. जब अधिकारी ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह और भी आक्रामक हो गया.
युवक बिना शर्ट के था. बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
