रांची नगर निगम ने बढ़ाया पार्किंग शुल्क, अब दोपहिया वाहनों को देने होंगे दोगुना किराया
Parking Rule In Ranchi : रांची नगर निगम ने शहर के वाहन पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करने का शुल्क बढ़ा दिया है. नई व्यवस्था में दोपहिया वाहनों को पांच रुपये की जगह 10 रुपये देने होंगे. इसी तरह चार पहिया वाहन चालकों को 20 रुपये की जगह 30 रुपये पार्किंग शुल्क देना होगा. पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करने वालों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी बहाल होंगी. दोनों तरह के वाहनों के लिए निर्धारित शुल्क पहले तीन घंटे के लिए होगा. दस मिनट तक वाहन पार्किंग निशुल्क रहेगी. वर्तमान में दोपहिया वाहनों के लिए पांच रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 20 रुपये प्रति तीन घंटे का शुल्क लिया जाता था. निगम द्वारा नए स्तर पर बंदोबस्ती के लिए ठेकेदार के साथ अनुबंध होते ही बढ़ी हुई दर प्रभावी हो जाएगी. निगम ने फिलहाल 14 वाहन पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती ई-नीलामी के माध्यम से की है. शेष 15 पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती जल्द ही कर दी जाएगी.
