रांची को मिली 10 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की सौगात, पहली ट्रेन 19 जनवरी से, देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट
MahaKumbh 2025 Special Train: यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के लिए रांची रेल मंडल से 10 ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. अलग-अलग इलाकों से आने वाली ट्रेनें रांची रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी, ताकि रांची से बड़ी संख्या में लोग कुंभ यात्रा कर सकें. कुंभ के लिए अधिक से अधिक ट्रेनों का परिचालन रांची से या रांची होकर हो, इसके लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उनसे इस संबंध में चर्चा की थी. उन्होंने आग्रह किया था कि कुंभ के लिए ट्रेनों का परिचालन रांची रूट से किया जाए. इससे रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, कोडरमा, चतरा, लातेहार, पुरुलिया, जमशेदपुर और सरायकेला खरसावां समेत कई जिलों के लोग कुंभ यात्रा कर सकेंगे. कुंभ के लिए अलग-अलग तिथियों में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों से यहां के यात्रियों को तीर्थ यात्रा में सुविधा होगी.
महाकुंभ के लिए रांची को पहली बार मिली ट्रेनों की बड़ी सौगात
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कुंभ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है. संजय सेठ ने कहा कि यह पहली बार है जब रांची को कुंभ मेले के लिए इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों की सौगात मिली है. हर ट्रेन रांची स्टेशन से होकर चलेगी और यहां से पर्याप्त संख्या में सीटें भी उपलब्ध कराई जाएंगी. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे हर तरह की व्यवस्था कर रहा है. इन सभी ट्रेनों में जनरल क्लास, स्लीपर क्लास और एसी क्लास की बोगियां भी उपलब्ध रहेंगी. रांची से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त आरक्षित सीटें होंगी. संजय सेठ ने लोगों से आग्रह किया है कि 12 साल बाद होने वाले इस महाकुंभ में अधिक से अधिक सनातनियों को जाना चाहिए और सनातन के इस महान पर्व में भाग लेना चाहिए.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
इन इलाकों से महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. ये सभी ट्रेनें रांची स्टेशन पर रुकेंगी और यहीं से गुजरेंगी. इन ट्रेनों का कुल 38 बार परिचालन होगा.
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की तारीख
19 जनवरी को रांची-टूंडला (08067/08968) के लिए कुंभ मेला स्पेशल.
20 जनवरी को टूंडला-रांची (08068) के लिए कुंभ मेला स्पेशल.
22 जनवरी, 5 फरवरी, 19 फरवरी और 25 फरवरी को भुवनेश्वर-टूंडला (08425) कुंभ मेला स्पेशल.
24 जनवरी, 7 फरवरी, 21 फरवरी और 28 फरवरी को टूंडला-भुवनेश्वर (08426) कुंभ मेला स्पेशल.
16 जनवरी, 23 जनवरी, 6 फरवरी, 20 फरवरी और 25 फरवरी को टिटिलागढ़-टूंडला (08314) कुंभ मेला स्पेशल.
टूंडला-टिटिलागढ़ (08313) कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 25 जनवरी, 8 फरवरी, 22 फरवरी और 1 मार्च को चलेगी.
तिरुपति-बनारस (07107) कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 8 फरवरी, 15 फरवरी और 22 फरवरी को चलेगी.
बनारस-विजयवाड़ा (07108) कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी, 10 फरवरी, 17 फरवरी और 24 फरवरी को चलेगी.
नरसापुर-बनारस (07109) कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 2 फरवरी को चलेगी.
बनारस-नरसापुर (07110) कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी और 3 फरवरी को चलेगी.