Ranchi : बीआईटी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट, एक छात्र की मौत, हंगामा
Ranchi : रांची के मेसरा ओपी क्षेत्र स्थित बीआईटी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई है. मारपीट में एक छात्र की मौत हो गई है. यह घटना 14 नवंबर की देर रात बीआईटी कॉलेज के पॉलिटेक्निक विभाग में हुई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पॉलिटेक्निक विभाग में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुआ, जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
इलाज के दौरान आज उसकी हो गई मौत
उसके दोस्तों ने उसे गंभीर हालत में रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं मृतक छात्र के परिजनों ने कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया. वे इस घटना में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.