Ranchi Crime News: सिविल कोर्ट के अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल
Ranchi Crime News: रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गौरेश चंद्र झा पर हमला किया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हमले के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई है. मिली जानकारी के अनुसार गौरेश चंद्र झा का अपने मोहल्ले के कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसी विवाद के चलते उन लोगों ने गौरेश पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. गौरेश झा अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में रहते हैं. हमले की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा थाना को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद रांची सिविल कोर्ट के वकीलों में गुस्सा है. वे न्याय की मांग कर रहे हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए वकीलों ने सुरक्षा की मांग की है और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है.