हजारीबाग के रामानन्द कुमार को मिला मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कॉलरशिप
Ranchi: हजारीबाग जिले के बेलतू गांव के निवासी रामानन्द कुमार को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कॉलरशिप 2024 से सम्मानित किया गया है. यह स्कॉलरशिप यूनाइटेड किंगडम के यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स में एमए इंटरनेशनल कम्युनिशन की पढ़ाई के लिए प्रदान की गई है.
रामानन्द कुमार का जन्म 2001 में झारखंड के हजारीबाग जिले के बेलतू गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. उनके पिता झारखंड पुलिस में कार्यरत हैं. रामानन्द कुमार चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. रामानन्द कुमार ने अपनी प्राथमिक शिक्षा संत कुलदीप विद्यालय, हरमू से और माध्यमिक शिक्षा जिला विद्यालय, शहीद चौक से पूरी की. इसके बाद, उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जन संचार में स्नातक की पढ़ाई की. इस दौरान, उन्होंने एनसीसी में भी भाग लिया और कई अवार्ड्स अपने नाम किए. उन्हें स्नातक में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया और विश्वविद्यालय में प्रोफेसनल कोर्सेस में बेस्ट ग्रेजुएट का टाईटल अपने नाम किया.
रामानंद कुमार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली से मास मीडिया में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के दौरान, भारतीय प्रेस परिषद में इंटर्नशिप के लिए चयनित किया गया. रामानंद ने ‘प्राकृतिक आपदाओं में रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा’ पर रिसर्च किया. साथ ही, अपने पहले प्रयास में ही यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली.
रामानन्द कुमार ने अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कुमार की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वे विकास चंद शर्मा, प्रो डॉ मोहम्मद अयूब, खान सर पटना, अजय कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, कविता महतो, रंजीत कुमार प्रमाणिक, अर्चना दास, डॉ अरुण कुमार, कर्नल अमिताभ वर्मा, सूबेदार उमा शंकर यादव, माणिक बोस, संजय इंगोले और डॉ मुकेश कुमार मिरोठा व अन्य शिक्षकों को धन्यवाद देते हैं. साथ ही, रामानंद ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हिन्दी विभाग और डीएसपीएमयू के स्कूल ऑफ जर्नलिज़म एण्ड मास कम्यूनिकेशन के सभी शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया.
वर्तमान में, रामानन्द कुमार देश के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर के शिक्षण संस्थान में डिफेंस एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के रूप में कार्यरत हैं.