राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को बनाया गया झारखंड बीजेपी का नया कार्यकारी अध्यक्ष
RANCHI : झारखंड में बीजेपी ने संगठनात्मक बदलाव करते हुए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को राज्य का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा की गई और तत्काल प्रभाव से लागू होगी. आदित्य साहू को रवींद्र कुमार राय की जगह यह जिम्मेदारी दी गई है. आदित्य साहू न केवल राज्यसभा सांसद हैं, बल्कि उन्होंने पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाई है. पार्टी को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में झारखंड में संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी.

