BUSINESSINDIA

रेलवे ने जारी किया RRB Exam Calendar 2024, ALP, Technician, JE और RPF SI की परीक्षा तिथि घोषित

Spread the love

RRB Exam Calendar 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2024-25 के लिए रेलवे में नौकरी के लिए वैकेंसी की घोषणा की है. भारतीय रेलवे में स्थायी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर है. RRB ने 7 अक्टूबर को RRB Exam Calendar 2024 जारी कर दिया है. रेलवे ने ALP, Technician, RPF SI और अन्य पदों के लिए परीक्षा के दिनांक की घोषणा कर दी है.

किस वैकेंसी में कितने पद ?

सहायक लोको पायलट (ALP) पद के लिए 18,799 रिक्तियाँ

तकनीशियन पद के लिए 14298 रिक्तियाँ

RPF में कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के लिए 4,660 रिक्तियाँ

पैरामेडिकल क्षेत्र में 1,376 रिक्तियाँ

RRB NTPC के लिए 11558 रिक्तियाँ

RRB Exam Calendar 2024 से अभ्यर्थियों में जल्द नौकरी लगने की उम्मीद जग गयी है साथ ही Calendar देखकर अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपना सिलेबस पूरा करने की कोशिश करेंगें.

रेलवे द्वारा जारी RRB Exam Calendar 2024

Exam Calendar 2024

RRB Group D और NTPC की परीक्षा तिथि

आरआरबी ग्रुप डी के पदों के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी, जिनकी भर्ती अक्टूबर और दिसंबर 2024 के बीच की योजना है. साथ ही RRB NTPC की परीक्षा तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी.

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने कुल 18,799 संशोधित रिक्तियों के साथ RRB सहायक लोको पायलट (ALP) की भर्ती की आधिकारिक घोषणा की है. ऑनलाइन आवेदन का लिंक 19 फरवरी, 2024 तक एक्टिव था. RRB परीक्षा कैलेंडर का उपयोग करके, उम्मीदवार प्रभावी रूप से अपनी तैयारी और रणनीतियों की योजना बना सकते हैं.

RRB Exam Calendar 2024 का पीडीएफ लिंक नीचे दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *