रांची के अशोक नगर, कडरू, डोरंडा समेत कई जगहों पर ED की दबिश, जमीन घोटाले को लेकर कई जगहों पर छापेमारी
Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार को एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की. जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई की गई है. ईडी ने मंगलवार को कांके रिसॉर्ट, अशोक नगर, कडरू, डोरंडा स्थित शुक्ला कॉलोनी और रातू रोड इलाके में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, ईडी को शक है कि जमीन की खरीद-बिक्री में बड़े पैमाने पर अनियमितता और अवैध लेन-देन हुआ है. इसी सिलसिले में कई बिल्डरों और जमीन कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है.