DHANBAD

धनबाद के न्यू बॉम्बे स्वीट्स में खाने में कीड़ा मिलने के बाद छापेमारी, एक्सपायरी खाद्य पदार्थ बरामद, 25 हजार का लगा जुर्माना

Spread the love

Dhanbad: जिले के मशहूर न्यू बॉम्बे स्वीट्स में एक दंपत्ति खाना खाने पहुंचे और पनीर की सब्जी का ऑर्डर दिया. जब उन्हें पनीर की सब्जी परोसी गई तो उसमें कीड़ा निकला. दंपत्ति ने तुरंत फोटो खींचकर खाद्य आयुक्त से इसकी शिकायत की.

एक्सपायरी ब्रेड, स्लाइस, पिज्जा आइटम, कुकीज समेत अन्य सामग्री बरामद

दरअसल, अशर्फी अस्पताल स्थित न्यू बॉम्बे स्वीट्स में एक दंपत्ति को खाने में कीड़ा मिलने की शिकायत के बाद दंपत्ति ने खाद्य सुरक्षा आयुक्त से इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद सुरक्षा आयुक्त और धनबाद सिविल सर्जन के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार ने शनिवार को न्यू बॉम्बे स्वीट्स में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को एक्सपायरी ब्रेड, स्लाइस, पिज्जा आइटम, कुकीज समेत अन्य सामग्रियां मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया. इसके अलावा कई अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए गए, जिन्हें जांच के लिए रांची भेजा जाएगा. छापेमारी के बाद एफएसओ की टीम ने रेस्टोरेंट पर स्वच्छता का ख्याल नहीं रखने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो रेस्टोरेंट बंद कर दिया जाएगा. रेस्टोरेंट के संचालक विकास बजानी ने इस पूरी घटना का ठीकरा कर्मचारियों पर फोड़ते हुए कहा कि स्टाफ की गलती की वजह से ऐसा हुआ है, भविष्य में इस पर ध्यान दिया जाएगा. चूंकि यह अस्पताल परिसर में बना रेस्टोरेंट है, इसलिए मरीज और उनके परिजन खास तौर पर यहां खाना खाने आते हैं, इसलिए साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाना चाहिए था, जो नहीं किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *