पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, संध्या थिएटर हादसे में बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला
Inlive 247 Desk : हैदराबाद भगदड़ मामले में पुलिस ने पुष्पा 2 फेम अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभिनेता को हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लेकर आई है, जहां उनसे 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के सिलसिले में पूछताछ की जाएगी.
#WATCH तेलंगाना: अभिनेता अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के मामले में पूछताछ के लिए हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2024
(वीडियो पुलिस स्टेशन से बाहर से है) pic.twitter.com/oa7kA6gXY2
फिल्म के प्रीमियर के बाद थिएटर में मची थी भगदड़
दरअसल, फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ का प्रीमियर ‘पुष्पा: द रूल’ की रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुआ था. इस दौरान अल्लू अर्जुन भी वहां मौजूद थे. अल्लू अर्जुन के थिएटर से बाहर निकलने के बाद भगदड़ मच गई. जिसमें रेवती नाम की महिला की मौत हो गई. जबकि उसका बेटा श्रीतजा गंभीर रूप से घायल हो गया, श्रीतजा का इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में महिला के पति मोगादमपल्ली भास्कर ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा एजेंसी और थिएटर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.