झारखंड विधानसभा से दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
Ranchi: झारखंड विधानसभा में दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित हो गया है. मंत्री दीपक बिरुआ ने सदन में दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. जिसके बाद सदन में गुरुजी को भारत रत्न देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया.
चर्चा के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने सुझाव दिया कि जयपाल सिंह मुंडा और विनोद बिहारी महतो का नाम भी भारत रत्न के लिए भेजा जाना चाहिए. वहीं, विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि अब तक किसी भी आदिवासी नेता को भारत रत्न की उपाधि नहीं दी गई है, इसलिए गुरुजी शिबू सोरेन को यह सम्मान मिलना चाहिए. प्रस्ताव पारित होने के समय सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं.