प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 51,000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र, आयुष्मान भारत योजना का भी होगा विस्तार
inlive247 Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जॉब फेयर के तहत सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. पीएमओ ने बताया कि देशभर में 40 जगहों पर जॉब फेयर आयोजित किए जाएंगे और चयनित नवनियुक्त युवाओं को विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार रोज़गार मेला रोज़गार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को उजागर करता है. यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के सार्थक अवसर प्रदान करके सशक्त बनाएगा.
आयुष्मान भारत का विस्तार आज से शुरू
प्रधानमंत्री मंगलवार से आयुष्मान भारत के विस्तार की भी शुरुआत करेंगे. इसके तहत 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान के दायरे में आएंगे. इसके साथ ही मोदी कई स्वास्थ्य सेवाओं का उद्घाटन करेंगे.
