INDIAJHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

President in Ranchi: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शताब्दी कार्यक्रम में होंगी शामिल, जानें पूरा कार्यक्रम

Spread the love

President in Ranchi: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू नामकुम स्थित आईसीएआर का राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए रांची आ गयी हैं और महामहिम राष्ट्रपति के स्वागत के लिए आईसीएआर का राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान पूरी तरह से तैयार है. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए संस्थान के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात तैयारियों में जुटे हैं. कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए हर छोटी-बड़ी बात पर ध्यान दिया जा रहा है.

महामहिम की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है. कार्यक्रम को लेकर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रांची के उपायुक्त के साथ ही प्रशासन के वरीय अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. कार्यक्रम स्थल से लेकर राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. राष्ट्रपति के रूट में पड़ने वाली सभी सड़कों के प्रवेश द्वारों की घेराबंदी कर पुलिस की तैनाती की गई है. मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास के सभी भवनों को पर्दों से ढक दिया गया है.

राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए संसथान में प्रवेश अलग- अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. मुख्य द्वार से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, झारखंड के राज्यपाल, व मुख्यमंत्री व अतिथियों को प्रवेश दिया जायेगा, जबकि किसानों के लिए अलग गेट बनाया गया है. जिला प्रशासन व संस्थान द्वारा जारी पास के बिना किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मुख्य मंच के सामने वीवीआईपी, वीआईपी व मीडिया कर्मियों के लिए गैलरी बनाई गई है. संस्थान में राष्ट्रपति का कार्यक्रम तीन खंडों में होगा. संस्थान में आगमन सुबह 10:40 बजे होगा. सबसे पहले एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपण किया जाएगा, उसके बाद संस्थान के वर्तमान व पूर्व वैज्ञानिकों से चर्चा, 11:10 बजे राष्ट्रपति मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगी, जहां से 12:15 बजे प्रस्थान करेंगी. प्रस्थान के बाद माई स्टैंप, संस्थान के शताब्दी स्मारक के रूप में तीन पुस्तकों का लोकार्पण व चार एमओयू होंगे.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *