JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

Power Cut : राजधानी रांची के इन इलाकों में आज 4 घंटे गुल रहेगी बिजली

Spread the love

Ranchi : रविवार 16 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक राजधानी रांची के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह बिजली कटौती 33 केवी नामकुम-कोकर ग्रामीण फीडर की मरम्मत और 33/11 केवी कोकर शहरी पावर सबस्टेशन में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के कारण होगी. जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, उनमें कोकर, लालपुर, कांटाटोली, सर्कुलर रोड समेत अन्य इलाके शामिल हैं. इस दौरान 33 केवी नामकुम-कोकर ग्रामीण फीडर की मरम्मत के कारण कोकर, चूनाभट्टा, अयोध्यापुरी, बांधगाड़ी, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया और सामलौंग जैसे इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं, 33/11 केवी कोकर शहरी पावर सबस्टेशन में 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा, जिसके कारण लालपुर, पीस रोड, वर्धमान कंपाउंड, कांटाटोली, सर्कुलर रोड और आसपास के इलाकों में बिजली कटौती होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *