राजधानी रांची के रेलवे स्टेशन रोड से युवती का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस
Ranchi : चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रांची रेलवे स्टेशन रोड से एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार युवती अपनी मां के साथ दिल्ली से आ रही थी. गुरुवार की सुबह 4 बजे वह रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरी और मां-बेटी दोनों ऑटो पकड़ने के लिए स्टेशन से बाहर निकलीं. उसी दौरान ऑटो से युवती का अपहरण कर लिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद चुटिया थाने की पुलिस ने युवती की मां के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी कर रही है. खबर लिखे जाने तक युवती की बरामदगी नहीं हो सकी है. पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार युवती गुमला जिले की रहने वाली है.