PM Modi Roadshow In Ranchi : PM मोदी ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौक तक करेंगे रोड शो, SPG की टीम पहुंची रांची
Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं. वे यहां राजधानी रांची में रोड शो करेंगे. पीएम मोदी का रोड शो कार्यक्रम ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौक तक होगा. इसके लिए एसपीजी की टीम शुक्रवार की सुबह रांची पहुंच गई. पीएम के आगमन और रोड शो को लेकर रांची पुलिस भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ढाई किलोमीटर तक होने वाले इस रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. रांची डीआईजी, एसएसपी, सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
पुलिस प्रशासन ने रोड शो की तैयारी शुरू की
पीएम मोदी के रोड शो के रूट में कितनी ऊंची इमारतें हैं, कहां कितने बल तैनात किए जाने हैं, कहां बैरिकेडिंग की जाएगी और रोड शो के दौरान किस रूट को ब्लॉक किया जाना है, इस दिशा में पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके अलावा संबंधित कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कितने अधिकारी और जवानों की आवश्यकता होगी, इसका भी आकलन रेंज डीआईजी स्तर पर किया जा रहा है. इसके आधार पर पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की जाएगी.