BJP से निकाले जाने के बाद पवन सिंह हुए इमोशनल, पोस्ट कर कहा-‘रण में अभिमन्यु अकेला है लेकिन…’
Patna : BJP से निकाले जाने के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि कल भी, महाभारत में अभिमन्यु अकेला था. कृष्ण और पांडव के होते हुये. चक्रव्यूह में घेरकर राक्षसों ने मारा था. आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है लेकिन जनता उसके साथ है.’
कल भी, महाभारत में अभिमन्यु अकेला था
— Pawan Singh (@PawanSingh909) May 22, 2024
कृष्ण और पांडव के होते हुये
चक्रव्यूह में घेरकर राक्षसों ने मारा था
आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है लेकिन जनता उसके साथ है
#KarakatJindabad pic.twitter.com/htFVcN65go
पवन सिंह ने पोस्ट किया
वहीं एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि हम अपना कर्तव्य निभाएंगे और काराकाट को नया बनाएंगे.
बीजेपी ने किया निष्काषित
बता दें कि बीजेपी ने काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बीजेपी की ओर से पत्र जारी किया गया है. इसमें लिखा है कि आप लोकसभा चुनाव में एनडीए के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. आपका ये काम पार्टी विरोधी है. जिससे पार्टी की छवि खराब हुई है. आपने पार्टी अनुशासन के विरुद्ध ऐसा किया है. इस पार्टी विरोधी कृत्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
इसे भी पढ़ें: Loksabha Election : सुदेश महतो ने किया चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में रोड शो