JHARKHANDRANCHI

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची रेल मंडल से होकर जाने वाली इन ट्रेनों को किया गया रद्द, देखें लिस्ट

Spread the love

inlive247 desk: रांची रेल मंडल ने तकनीकी खराबी के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 25 और 26 फरवरी को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 12826 आनंद विहार टर्मिनल-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 25 फरवरी को रद्द रहेगी. वहीं, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (वाया मुरी) 26 फरवरी को बदले रूट से चुनार, वाराणसी, लखनऊ होते हुए चलेगी. ट्रेन संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 26 फरवरी को बदले रूट से वाराणसी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, इटारसी होते हुए चलेगी.

मौर्य और तपस्विनी एक्सप्रेस विलंब से रवाना होंगी

रांची मंडल के हटिया-नुआगांव रेलखंड अंतर्गत टाटी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 22 फरवरी को संबलपुर से दो घंटे विलंब से रवाना होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 22 फरवरी को हटिया से एक घंटे विलंब से रवाना होगी.

जयनगर-राउरकेला ट्रेन सामान्य रूप से चलेगी


हटिया-नुआगांव रेलखंड अंतर्गत टाटी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण प्रभावित ट्रेनें सामान्य रूप से चलेंगी. ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 23 फरवरी को सामान्य रूप से और ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 25 फरवरी को सामान्य रूप से चलेगी. पहले रेलवे ने इस ट्रेन के हटिया तक ही आगमन और प्रस्थान की जानकारी दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *