JHARKHANDRANCHI

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची रेल मंडल से चलने वाली इन ट्रेनों का बढ़ गया किराया, जानिए जेब पर कितना पड़ेगा असर

Spread the love

Inlive247 Desk: अगर आप झारखंड से ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 1 जुलाई यानी आज से रांची रेल मंडल से चलने वाली कई एक्सप्रेस, मेल और शताब्दी-प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया है. किराए में यह बढ़ोतरी 26 रुपये से लेकर 41 रुपये तक की गई है.

हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि इसका असर लोकल ट्रेनों और सीजन टिकटों पर नहीं पड़ेगा. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, अन्य शुल्क और जीएसटी पहले की तरह लागू रहेंगे. किराए की गणना में राउंडिंग का नियम भी पहले की तरह ही रहेगा. रेलवे के नए नियम के मुताबिक, जिन ट्रेनों की दूरी 500 किलोमीटर से कम है, उनका किराया नहीं बढ़ेगा. इसलिए रांची से कोलकाता और पटना जाने वाली ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यहां जानें किस ट्रेन में कितना किराया बढ़ा है:

1. गरीब रथ एक्सप्रेस (दूरी 1343 किमी)

• थर्ड एसी: पहले 1075 रुपये, अब 1102 रुपये

2. राजधानी एक्सप्रेस

• एसी थ्री टियर: पहले 2395 रुपये, अब 2420 रुपये
• एसी टू टियर: पहले 3405 रुपये, अब 3430 रुपये
• फर्स्ट एसी: पहले 4180 रुपये, अब 4205 रुपये

3. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

• स्लीपर: पहले 595 रुपये, अब 601-602 रुपये
• थ्री एसी ई: पहले 1460 रुपये, अब 1486 रुपये
• थर्ड एसी: पहले 1560 रुपये, अब 1586 रुपये
• सेकंड एसी: पहले 2225 रुपये, अब 2251 रुपये

4. संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (रांची-जम्मू, दूरी 2028 किमी)

• स्लीपर: पहले 780 रुपये, अब 790 रुपये
• थर्ड एसी: पहले 2040 रुपये, अब 2081 रुपये
• सेकंड एसी: पहले 2970 रुपये, अब 3011 रुपये

5. एलटीटी एक्सप्रेस (दूरी 1706 किमी)


• स्लीपर: पहले 710 रुपये, अब 720 रुपये
• थ्री इकोनॉमी: पहले 1755 रुपये, अब 1790 रुपये
• थर्ड एसी: पहले 1860 रुपये, अब 1895 रुपये
• फर्स्ट एसी: पहले 4550 रुपये, अब 4590 रुपये

6. रांची-एलटीटी एक्सप्रेस

• स्लीपर: पहले 760 रुपये, अब 770 रुपये
• थर्ड एसी: पहले 2015 रुपये, अब 2015 रुपये 2055
• सेकंड एसी: पहले 2930 रुपये, अब 2970 रुपये
• फर्स्ट एसी: पहले 5000 रुपये, अब 5040 रुपये

7. रांची-बनारस एक्सप्रेस (572 किमी)

• स्लीपर: पहले 335 रुपये, अब 338 रुपये
• थर्ड एसी: पहले 910 रुपये, अब 922 रुपये

8. रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस (532 किमी)

• स्लीपर: पहले 320 रुपये, अब 323 रुपये
• थर्ड एसी: पहले 870 रुपये, अब 881 रुपये
• सेकंड एसी: पहले 1230 रुपये, अब 1241 रुपये
• फर्स्ट एसी: पहले 2050 रुपये, अब 2061 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *