HEC के पुनरुद्धार के मुद्दे पर संसदीय कमेटी ने एक माह में मांगी रिपोर्ट
Ranchi : HEC (Heavy Engineering Corporation) के पुनरुद्धार के मुद्दे पर संसदीय समिति ने एचईसी से कंपनी की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. एचईसी प्रबंधन को एक माह के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. इसमें एचईसी के लगातार घाटे में रहने के कारण, कर्मचारियों की औसत आयु और अब तक एचईसी को मिले पैकेज की जानकारी मांगी गयी है.
पिछले दिनों संसदीय समिति की दिल्ली में बैठक हुई थी. इसमें एचईसी कई बिंदुओं पर सटीक जानकारी नहीं दे सका था. इस कारण समिति ने एक माह का समय देते हुए रिपोर्ट भेजने को कहा है. समिति ने एचईसी से कार्यशैली में किस तरह बदलाव किये गये हैं, तकनीक और मशीनों की वर्तमान स्थिति क्या है, इसकी जानकारी मांगी है. एचईसी की स्थिति में लगातार गिरावट के कारण की भी जानकारी मांगी गयी है. संसदीय समिति ने वर्ष 1966 में कर्मचारियों की औसत आयु और वर्तमान औसत आयु का भी ब्योरा मांगा है.