INDIALATEST NEWSPOLITICS

Parliament Session : प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने राष्ट्रपति भवन में ली शपथ

Spread the love

New Delhi : भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब ने 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ले ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई. प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति भी मौजूद रहे. इसी के साथ आज से अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. संसद का यह सत्र पीएम मोदी के लिए भी किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा, क्योंकि इस बार विपक्ष भी मजबूत स्थिति में है. लोकसभा चुनाव के बाद अब सबकी नजर 230 सीटें जीतने वाली भारत गठबंधन और 240 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी पर होगी. हालांकि, भाजपा को कुछ अन्य दलों का भी समर्थन हासिल है. लेकिन इस बार संसद में कई ऐसे मुद्दे उठेंगे, जिन पर मजबूत विपक्ष के सामने पार पाना आसान नहीं होगा.

प्रोटेम स्पीकर कभी मुद्दा नहीं रहा: किरण रिजिजू

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की है. सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी मुद्दा नहीं रहा. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति इसलिए की जाती है ताकि नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा सके और नए स्पीकर के चुनाव में मदद मिल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *