मां-बाप ने ही जबरन 29 साल के मजदूर से करा दी नाबालिग की शादी, चीखती रही मासूम और जबरदस्ती उठाकर ले गया पति, देखें VIDEO
Inlive247 Desk: कर्नाटक के होसुर इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है.
एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग लड़की को जबरन ले जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में लड़की चीखती हुई नजर आ रही है, लेकिन उसके साथ चल रहे दो अन्य लोग उसकी मदद नहीं कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला तमिलनाडु के होसुर के पास थिम्माथुर गांव का है.
#WATCH | A 14-year-old girl was forced into #marriage by her mother. After she refused to go to her marital home, her husband forcibly took her back. Husband, girl's mother arrested.#ChildMarriage #Hosur pic.twitter.com/EOkQPNpYOL
— The Federal (@TheFederal_News) March 6, 2025
यहां रहने वाली 14 वर्षीय लड़की सातवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद घर पर रह रही थी. हालांकि, 3 मार्च को उसके परिवार वालों ने कर्नाटक के कालीकुट्टई गांव के रहने वाले 29 वर्षीय मजदूर मदेश से उसकी जबरन शादी करा दी. लड़की ने इस शादी का विरोध किया, लेकिन उसकी आवाज को अनसुना कर दिया गया. यह शादी बेंगलुरु में हुई थी. शादी के बाद जब लड़की अपने घर लौटी तो उसने फिर से इस शादी से असहमति जताई और ससुराल जाने से इनकार कर दिया. उसने अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से इस शादी को रद्द करने की गुहार भी लगाई, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. इसके बाद मदेश और उसके बड़े भाई मल्लेश ने लड़की को उसके रिश्तेदार के घर से जबरन उठा लिया और कालीकुट्टई गांव ले गए. पूरी घटना को वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिससे मामला प्रकाश में आया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लड़की की दादी की शिकायत पर डेंकानीकोट्टई के महिला थाने में मामला दर्ज किया गया. बुधवार को पुलिस ने मदेश, उसके भाई मल्लेश और लड़की की मां नागम्मा को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गुरुवार को लड़की के पिता और मल्लेश की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार सभी आरोपियों पर पोक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) और बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप साबित होने पर उन्हें दो साल की जेल और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. फिलहाल लड़की को उसके दादा-दादी के पास भेज दिया गया है.