CRIMELATEST NEWSWORLD

Pager Explosion: लेबनान में सीरियल ब्लास्ट, ईरान के राजदूत समेत अब तक 8 की मौत, 2,750 जख्मी

Spread the love

Pager Explosion: लेबनान में सिलसिलेवार धमाके हुए हैं. यहां पेजर धमाके में 2750 लोग घायल हुए हैं और आठ लोगों की मौत हो गई है. इन घायलों में हिजबुल्लाह के लड़ाके और स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. इस घटना में लेबनान में इसके राजदूत भी घायल हुए हैं. हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने इसे इजरायल के साथ करीब एक साल से चल रहे संघर्ष में सबसे बड़ी सुरक्षा चूक बताया है. घटना के बाद लोगों में डर का माहौल बन गया है.

हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच जारी हिंसा के बीच ये धमाके हुए हैं. दक्षिणी लेबनान और राजधानी बेरूत में और धमाके होने की खबरों के साथ स्थिति अभी भी अस्थिर बनी हुई है. रॉयटर्स ने लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से बताया कि देशभर में पजार धमाकों में 2750 लोग घायल हुए हैं और 8 लोगों की मौत हुई है. ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी एक धमाके में घायल हो गए. धमाके को लेकर इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

हिजबुल्लाह ने अपने बयान में क्या कहा

पेजर धमाकों के तुरंत बाद हिजबुल्लाह ने एक बयान जारी कर कहा कि हिजबुल्लाह के सदस्यों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कई पेजर मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे फट गए. बयान में आगे कहा गया कि इस घटना में एक लड़की और उसके दो भाई मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए. इसमें कहा गया कि संबंधित हिजबुल्लाह अधिकारी इन एक साथ हुए विस्फोटों के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. बयान में लोगों से कुछ दलों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों और गलत सूचनाओं से बचने का आग्रह किया गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लेबनान के सभी डॉक्टरों को घायलों की मदद के लिए अस्पतालों में आने को कहा है. घायलों के चेहरे, आंखों और शरीर के बाकी हिस्सों पर चोटें आई हैं.

हिजबुल्लाह नेता ने स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करने की अपील की थी

बता दें कि कुछ महीने पहले हिजबुल्लाह नेता हसन नसरुल्लाह ने अपने लड़ाकों से स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करने की अपील की थी, क्योंकि इजरायल के पास स्मार्टफोन को हैक (Hack) करने या उनसे जानकारी निकालने की तकनीक है. इसी कारण से हिजबुल्लाह ने अपने संचार माध्यम को बेहतर बनाने के लिए स्मार्टफोन की जगह पेजर का सहारा लिया था.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *