CHAIBASACRIMEJHARKHANDLATEST NEWS

चक्रधरपुर में विधायक सुखराम उरांव के घर से 500 मीटर की दूरी पर फायरिंग, एक गिरफ्तार

Spread the love

Chakradharpur : झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में दिनदहाड़े गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना विधायक सुखराम उरांव के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित श्यामराय डीह मोड़ पर हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह करीब 11:30 बजे श्यामराय डीह मोड़ पर एक अज्ञात युवक और दो अन्य युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर एक युवक ने अचानक पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई और हमलावर युवक मौके से फरार हो गए.

घटनास्थल से एक पिस्तौल की गोली का खोखा बरामद किया गया है. घटनास्थल से एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और एक चप्पल भी बरामद किया गया है. इस अपराध की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि श्यामराय डीह मोड़ पर सब कुछ सामान्य था. रात करीब 11:30 बजे एक अज्ञात युवक का दो युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. एसडीपीओ नलिन कुमार मरांडी और थाना प्रभारी राजीव रंजन भी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन इस बारे में अभी मीडिया को और कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *