चुनाव आयोग के निर्देश पर बदले झारखण्ड के DGP, अनुराग गुप्ता की जगह अजय कुमार होंगे पुलिस महानिदेशक
Ranchi: चुनाव आयोग के निर्देश के बाद 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता से झारखंड DGP पद का प्रभार वापस ले लिया गया है और उन्हें यह प्रभार झारखंड पुलिस हाउसिंग के एमडी के पद पर तैनात अजय कुमार को सौंपने का निर्देश दिया गया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से शनिवार शाम इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई.
अनुराग गुप्ता से पहले अजय कुमार सिंह झारखंड के डीजीपी थे, लेकिन हेमंत सोरेन के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद अजय सिंह की जगह अनुराग गुप्ता को डीजीपी बनाया गया. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अजय सिंह को डीजीपी बनाए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले अजय कुमार सिंह फरवरी 2023 में पहली बार राज्य के डीजीपी बने थे.