BUSINESSINDIA

2 अक्टूबर को Gandhi Jayanti और Dussehra साथ-साथ: बैंक, स्कूल, शराब की दुकानें और स्टॉक मार्केट पर बड़ा असर!

Spread the love

2 अक्टूबर 2025 को देशभर में गांधी जयंती और दशहरा एक ही दिन मनाया जाएगा. इस वजह से कई सेवाएँ बंद रहेंगी. बैंकिंग से लेकर शराब की बिक्री और स्कूल-कॉलेज तक पर असर पड़ेगा.


Key Takeaways (झलक में बड़ी बातें)

  • BSE और NSE बंद रहेंगे, लेकिन करेंसी और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग जारी रहेगी.
  • सभी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि यह राष्ट्रीय अवकाश है.
  • ड्राई डे घोषित – शराब की सभी दुकानें, पब और बार बंद रहेंगे.
  • स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियाँ राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होंगी.

स्टॉक मार्केट पर असर: कौन सा सेगमेंट बंद, कौन सा खुला?

2 अक्टूबर को BSE और NSE पूरी तरह बंद रहेंगे। इक्विटी, डेरिवेटिव्स और SLB सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.
हालांकि, करेंसी और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सामान्य ट्रेडिंग जारी रहेगी.

रांची में रावण दहन: ट्रैफिक रूट बदले, 4 बजे से मेन रोड बंद – जानें कहां पार्क करें वाहन- Ranchi Traffic


बैंकिंग सर्विसेज बंद

गांधी जयंती राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण देशभर के सभी बैंक 2 अक्टूबर को बंद रहेंगे.

झारखंड: पुलिस ड्राइवर ने सल्फास खाकर दी जान, चार अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप


शराब की दुकानों पर सख्त पाबंदी

2 अक्टूबर को पूरे देश में ड्राई डे रहेगा। शराब की बिक्री और सर्विस पूरी तरह बंद रहेगी.

  • शराब की दुकानें
  • पब
  • बार
  • रेस्टोरेंट्स
    कहीं पर भी शराब नहीं मिलेगी.

स्कूल और कॉलेज – कहाँ कितने दिन बंद?

पश्चिम बंगाल

  • 26 सितंबर से 7 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा की छुट्टियाँ
  • 24-25 सितंबर को बारिश और बाढ़ से अतिरिक्त छुट्टी
  • स्कूल 7 अक्टूबर के बाद ही खुलेंगे

दिल्ली

  • 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक शरदकालीन अवकाश
  • 2 अक्टूबर को गांधी जयंती + दशहरा
  • 3 अक्टूबर से स्कूल फिर से खुलेंगे

आंध्र प्रदेश

  • 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्कूल बंद
  • फैसला राजनीतिक दबाव के बाद लिया गया

सेवानिवृत्ति के अगले दिन ही बड़ी जिम्मेदारी! अलका तिवारी बनीं झारखंड की नई राज्य निर्वाचन आयुक्त

तेलंगाना

  • 21 सितंबर से स्कूल बंद
  • 3 अक्टूबर से क्लासेज शुरू होंगी

उत्तर प्रदेश

  • जिलों के हिसाब से छुट्टियाँ अलग-अलग
  • कई जगह 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छुट्टी
  • पेरेंट्स को सलाह: अपने-अपने स्कूल से शेड्यूल चेक करें

महाराष्ट्र

  • 29 सितंबर को दशहरा अवकाश
  • पालघर जिले में बारिश से पहले ही छुट्टियाँ
  • 2 अक्टूबर को पूरे राज्य में स्कूल बंद

बिहार और झारखंड

  • 27 सितंबर से स्कूल बंद
  • 2 अक्टूबर के बाद ही खुलेंगे

असम और ओडिशा

  • छुट्टियों का शेड्यूल जिलों और स्कूलों पर निर्भर
  • त्योहारों और प्रशासनिक आदेशों के अनुसार बदलाव

निचोड़ (Bottom Line):
2 अक्टूबर 2025 को देशभर में स्टॉक मार्केट, बैंक और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियाँ राज्यों और जिलों के हिसाब से अलग-अलग होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *